शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

वो पहली मुस्कुराहट

कभी बैठो अकेले में कुछ पल फुर्सत के निकालो
पलकों को थोड़ा आराम दो गुजरे लम्हों की तस्वीर सजा लो

याद करो उन लम्हों को जिन लम्हों में तुमने जिंदगी को जिया था

मुझे याद है वो पहली मुस्कुराहट तुम्हारी 
जिसकी खातिर हमने अपना सब कुछ कुर्बान किया था

वो पहली बार तुम्हारा मुझे देखना और देखकर मुस्कुराना
नज़रों से नज़रों का चुराना एक अनकहे से एहसास से फिर मुझे देखते जाना

वो तुम्हारा शर्माना सामने आना और फिर कहीं खो जाना  
कभी मिलो तो धीरे से मेरे हर हरकत पर तुम्हारा मुस्कुराना 

मुझे याद है अब भी तुम्हारा वो काजल लगाना
मुझे याद अब भी वो मंजर पुराना 

मुझे याद है अब भी तुम्हारे इंतज़ार घटो उन रहो में बिताना 
जिन रही से तुम आती थी

मेरा तुम्हारी हर जानकारी जुटाने में सीआईडी हो जाना
तुम्हारा नंबर मिलने पर भी फोन ना लगाना

मेरी हरकतों का अहसास मुझे अब भी याद है
देखकर तुझको अपने सिर का खुजलाना

तुमसे हुई पहली बात पे मेरा हकलाना 
याद है मुझे अब भी वो वक़्त वो पहली मोहब्बत का फसाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें