रविवार, 15 मार्च 2020

अहसास कराना भी तो जरूरी है

एहसास कराना भी तो जरूरी है 
दिलों में जो है जज्बात उसे बताना भी तो जरूरी है 

अगर खवाहिसे है खुशियों की
तो गम का साथ निभाना भी तो जरूरी है

यूं ही नहीं मोहब्बत में मुकाम मिलते हैं 
रिश्तो को निभाते जाना भी तो जरूरी है

खुश हो अगर तो तुम सच में 
लबों से मुस्कुराना भी तो जरूरी है

सिर्फ फूलों को तुम गले लगाना चाहते हो 
पर कांटो का प्यार भी तो जरूरी है

हर रिश्ता खूबसूरत है इस दुनिया में 
पर हर रिश्तों में प्यार भी तो जरूरी है

अगर छाव अच्छी है
तो धूप का साथ भी तो जरूरी है

अगर बसंत की बाहर अच्छी है
तो पतझड़ की बयार भी तो जरूरी है

दिलो में जो जज़्बात है 
उस बताना भी जरूरी है

रविवार, 1 मार्च 2020

अनकहे अल्फ़ाज़

न जाने दिली जज्बात कुछ अलग से  एहसास 
कराने वाले अनकहे अल्फ़ाज़ कहा गए 

आंखो की आश्रुधरा बह जाए 
आंखे से पड़े तो सारा नज़ारा नज़रों के सामने आए 
मां की बात लिखी हो पन्नों में
तो मां के होने का अहसास कराए

जो बात थी उनमें वो कहा से लाए 
खो गए है सारे खत ज़माने से 
सो गए सारे अहसास पुराने से 

खो गई चिठ्ठी इस बढ़ते दौर में 
रह गई मिट्टी वतन की इसी ओर में
अब ना वो चिठ्ठी में लिखे जज्बात 
कहीं लिखे जाते है 
ना कहीं से जाते है ना कहीं पे आते है

बातें तो अब भी लिखी जाती हैं
बातो में वो बातें नहीं है

कभी वक्त मिले तो देखना पन्नों में लिखकर 
कलेजा बाहर निकल आता है 
सांसे सहम सी जाती है 
दिल के जज़्बात जब पेपर में उतरकर आते है

अरे यही तो वो है जो खत कहलाते है
दिलो से दिलो को जोड़ते है 
कम शब्दों में सब कह जाते है 

ये खत है साहब जो अब सिर्फ यादों में 
ना तो अब कहीं से आते है ना ही कहीं को जाते है