गुरुवार, 14 नवंबर 2019

मां बहुत याद आती है

काली घनी अधेरी रात सी जब दुनिया डराती थी
कोई नहीं था साथ मेरे सिर्फ मां ही साथ निभाती थी

अपने दर्द को ना जाने कब और कैसे भूल जाती थी
मा मेरी मुस्कान की खातिर अपना सारा जीवन लुटाती थी

जबभी में बेचैन सा होता ना जाने कहां से 
जादूगर सी मा सब जान जाती थी

सामने मेरे हमेशा हस्ती थी वो अकेले में आंसू बहाती थी
मेरी हर बात पर हां में हां मिलाती थी 

पापा की हर बात मानती थी वो 
घर को खूब सजाती थी

बच्चों बनाने का बोझ था उस पर शायद
इसलिए वो रोज अपने खुदके ख़्वाबों का गला घोटा थी जाती थी

छोड़ दिया था उसने सब कुछ हमारी खातिर
किताबे , खवाहिसे ,अरमान , घर सब कुछ

 फिर भी रोज़ नए ख़्वाब सजाती थी 
अपने हर ख़्वाब का हिस्सा हमें बनाती थी

कोई गरीब नहीं दुनिया में सब कुछ उसके हिस्से आया है 
जिसके हाथों में मां का हाथ और सर पे मां का साया है

लाखों की भीड़ है मगर पर सर पे अब वो हाथ नहीं है
सब है मेरे पास  पर वो आवाज नहीं है

हां में बड़ा हो गया शायद 
इसलिए अब मेरे पास मां नहीं है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें