बुधवार, 1 जनवरी 2020

कितने किरदार है मुझमें

कितने किरदार है मुझमें
मै नहीं जान पाता हूं
कोई पूछता है मुझसे कौन हो तुम
हर बार कुछ नया बताता हूं
अपनी सख्सियत क्या है 
हर बार खुदसे यही सवाल दोहराता हूं
कभी दोस्त कभी भाई 
कभी फरिश्ता कभी गुनेहगार बन जाता हूं
लोगो ने रचा है मुझको या 
कुदरत ने नहीं जान पाता हूं
हर वक़्त एक नया किरदार गड़ता है
उन्हीं किरदारों में ये उम्र बिताता हूं
पुछु कभी आईने से
कौन हूं मैं
आइना कुछ बताता 
मा कुछ बताती है
दोस्त कुछ बताते है
सोचता हूं खोजू जवाबो को इन सवालों से
पर इन जवाबो से और उलझता जाता हूं
कितने किरदार है मुझ में
मैं खुद नहीं जान पाता हूं

अभी जिया ही क्या है
अभी तो बहुत वक़्त बिताना है
बचे है अभी कई अधूरे किरदार 
उनको निभाना है 
कई किरदारों को जीते जाना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें